10, 20 या 30 नहीं, बल्कि पूरे 65 सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार; होंडा और मारुति की इन कारों को खतरा
कीमत क्या है?
नई 100cc बाइक के साथ होंडा ने अब पूरी तरह से हीरो स्प्लेंडर को चुनौती देने का फैसला कर लिया है। होंडा शाइन 100cc (Honda Shine 100cc) मोटरसाइकिल भारत में 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। बुकिंग आज से ओपेन हो गई है। प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा, जबकि इसकी डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी।
बेस्ट माइलेज बाइक
होंडा की नई शाइन 100cc (Honda Shine 100cc) बेस्ट माइलेज बाइक है। होंडा की नई शाइन 100cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा कर रही है। इसका मतलब है कि यह बाइक हीरो स्प्लेंडर से भी ज्यादा (65kmpl से ज्यादा) का माइलेज देने में सक्षम होगी।
स्प्लेंडर की कीमतें 72,000 रुपये
होंडा की शाइन 100cc (Honda Shine 100cc) बाइक सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइत है। स्प्लेंडर एक समय काफी सस्ती बाइक थी, लेकिन बीते कुछ सालों में इसकी कीमतों में वृद्धि हुई है। स्प्लेंडर की कीमतें इस समय 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती हैं। वहीं, होंडा शाइन-100 को 64,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।
5 कलर ऑप्शन और 3 साल की वारंटी
होंडा शाइन-100 (Honda Shine 100cc) में आपको 5 कलर ऑप्शन ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स एंड ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स देखने को मिलते हैं।
6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज
इसके डिजाइन की बात करें तो बाइक के फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप और स्लीक डिसेंट मफलर मोटरसाइकिल के स्मूथ स्टाइल को कंपलीट करते हैं।शाइन-100 (Honda Shine 100cc) पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) भी पेश कर रही है।
इंजन पावरट्रेन
होंडा की नई 100cc (Honda Shine 100cc) बाइक में 97.2cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर मोटर का यूज किया गया है, जो 8bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्प्लेंडर के अलावा होंडा की नई 100cc बाइक एचएफ डीलक्स, एचएफ 100 और बजाज प्लेटिना 100 को भी टक्कर देगी।
हीरो स्प्लेंडर की मासिक बिक्री लगभग 2.5 लाख यूनिट
भारत में कुल मोटरसाइकिल बिक्री का 33% हिस्सेदारी 100cc मोटरसाइकिल सेगमेंट के पास है। इसमें अकेले हीरो मोटोकॉर्प सब पर भारी है। इन मोटरसाइकिलों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी स्प्लेंडर रेंज की है। स्प्लेंडर की मासिक बिक्री लगभग 2.5 लाख यूनिट है। होंडा इस सेगमेंट में मौजूद नहीं है। यही वजह है कि कंपनी ने अपनी शाइन को 100cc सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है। होंडा का टारगेट हीरो की स्प्लेंडर है।
ओला फ्री में बदल रही इलेक्ट्रिक स्कूटर का ये बेहद जरूरी पार्ट, चलाते समय कभी भी टूटने का खतरा