Haryana CET Group D Vacancy: हरियाणा में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों आदि में ग्रुप डी के 13,536 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। हालांकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) इस भर्ती के आवेदन ले चुका है लेकिन एक बार आवेदन का मौका दिया गया है। भर्तियां सीईटी के माध्यम से भरी जाएंगी। इसके लिए 1094636 लाख युवा पहले ही आवेदन कर चुके हैं। जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है। जो वंचित रह गए हैं, वे 5 जून से 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। फीस का भुगतान 30 जून तक किया जा सकता है।
पहले आवेदन कर चुके युवा फाॅर्म में अपडेशन कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) अगस्त या सितंबर में हो सकता है।
योग्यता – 10वीं पास।
आयु सीमा – 18-42 वर्ष। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी।
वेतनमान – 16900-53500 + स्पेशल पे।
सीईटी स्कोर में ये दो चीजों होंगी
– सीईटी मार्क्स व सोशियोकनोमिक क्राइटेरिया
सीटीई मार्क्स – 95 फीसदी
सोशियोकनोमिक क्राइटेरिया – 5 फीसदी
सीईटी में 25 फीसदी सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे। इनमें इतिहास, करंट अफेयर, लिटरेचर, जियोग्राफी, एनवायरमेंट, कल्चरल आदि शामिल होंगे। 75 फीसदी प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश, हिंदी से होंगे।