भारतीय बाजार में क्रेटा एसयूवी के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई कारों में ग्रैंड आई10 नियॉस प्रमुख है। मैग्ना मैनुअल वेरिएंट पर 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और कुल 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट, यानी कुल 38 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। वहीं, सभी सीएनजी ट्रिम्स, Era और Sportz Executive मैनुअल वेरिएंट्स पर 28,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। Sportz और Asta वेरिएंट्स पर 23,000 रुपये और AMT वेरिएंट्स पर 13,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।
Hyundai i20
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई20 के Magna और Sportz पर कुल 20 हजार रुपये तक का फायदा इन दिनों ग्राहकों को मिल सकता है। आई20 की हर महीने इंडियन मार्केट में अच्छी बिक्री होती है।
Hyundai Aura खरीदने पर कितनी छूट मिलेगी?
हुंडई इंडिया इन दिनों अपनी टॉप सेलिंग सेडान कार ऑरा के सीएनजी वेरिएंट्स पर कैशबैक, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में कुल 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं, ऑरा के पेट्रोल वेरिएंट्स पर आपको 23,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। ऑरा अपने शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज की वजह से किफायती सेडान लवर्स की फेवरेट होती जा रही है।