Advertisement

Advertisement
हुंडई ने अपनी ऑल न्यू कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर (Hyundai Exter) का ऑफिशियली फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। ये कंपनी की एंट्री लेवल SUV है। इसे भारतीय बाजार में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसके रियर लुक का फोटो रिलीज किया है। साथ ही, इस फोटो के साथ इसे पलटकर देखने की बात भी कही है। इस फोटो में ये काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल नजर आ रही है। ये कंपनी की ही वेन्यू से छोटी SUV होगी। वहीं, बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट जैसी SUVs से होगा। चलिए आपको दिखाते हैं एक्सटर के टीजर में क्या खास है।

पलटकर देखने का करेगा मन

हुंडई इंडिया ने Exter को जो फोटो शेयर किया है। उसमें इसका रियर और साइड प्रोफाइल दिख रही है। इस SUV को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंपनी ने कार के रियर साइड में भी स्किड प्लेट (Skid Plate) जोड़ी है। इससे ये SUV इतनी खूबसूरत नजर आ रही है कि इसे बार-बार देखने का मन कर रहा है। या यूं कहें कि इस पर से नजर हटाना मुश्किल हो रहा है। फिल्म के अंदाज में कहा जाए तो ये DDLJ के शाहरुख खान की तरह अपने ग्राहकों से कह रही है ‘पलट-पलट’ और ग्राहक भी इसे पलटकर देख रहे हैं। कमाल की बात ये है कि शाहरुख खान हुंडई के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

भारतीयों ने इस कार का कारोबार कराया बंद! कंपनी ने वेबसाइट से भी हटाया; 4 महीने से एक भी यूनिट नहीं बिकी

हुंडई एक्सटर का एक्सटीरियर और इंटीरियर

ट्रिम लेवल के आधार पर इसमें स्प्लिट हेडलैंप यूनिट, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर लैंप और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल हैं। इसमें 15-इंच एलॉय व्हील मिलेंगे। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़िया नजर आ रहा है। इसमें एक चौकोर ग्रिल के साथ ‘H’ शेप LED डे-टाइम-रनिंग लाइट मिलेगी इसके साथ इसमें रूफ रेल्स, बॉडी क्लैडिंग, LED टेल लैंप और सिंगल पैन सनरूफ भी दिया है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसमें आरामदायक केबिन, लेटेस्ट इंफोटेनमेंट भी मिलेगा। एक्सटर एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आएगी।

हुंडई एक्सटर के सेफ्टी फीचर्स

इस माइक्रो SUV के अंदर ग्रैंड i10 निओस की तरह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल चार्जिंग विकल्प, 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और बहुत कुछ बेसिक फीचर्स मिल सकते हैं। इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग्स भी मिल सकते हैं। कुल मिलाकर इसमें 40 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि सेफ्टी के लिए भी इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिल सकती हैं। वहीं, इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी भी देखे को मिल सकती है।

इस कार ने 0 सेल्स की लगाई हैट्रिक, पिछले 3 महीने से ग्राहकों के लिए तरस रही; कंपनी का ये नया मॉडल ले डूबा

हुंडई एक्सटर का इंजन और ट्रांसमिशन

एक्सटर को फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 83 hp पावर और 113.8 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसे  5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसे बाद में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर CNG में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

Source link

Advertisement