Advertisement
Advertisement
Hyundai Venue Loan EMI Downpayment Details: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के 16 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 7.72 लाख रुपये से लेकर 13.18 लाख रुपये तक है। पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ही और मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 17.5 kmpl से लेकर 23.4 kmpl तक है। आज हम आपको इस 5 सीटर एसयूवी के बेस मॉडल Hyundai Venue E Petrol और दूसरे सबसे सस्ते वेरिएंट Hyundai Venue S Petrol के फाइनैंस विकल्पों के बारे में बताते हैं।हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्स
हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल ई पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 7.72 लाख रुपये और ऑन रोड प्राइस 8,66,763 रुपये है। आप अगर वेन्यू ई पेट्रोल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,66,763 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 15,917 रुपये मासित किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 1.90 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्स
हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 8.94 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10,01,793 रुपये है। आप अगर वेन्यू ई पेट्रोल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 9,01,793 रुपये लोन कराना होगा। आप अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के साथ 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 18,720 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 2.22 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Disclaimer-हुंडई वेन्यू के ये दोनों वेरिएंट्स फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी एचएमआईएल डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।
हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल ई पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 7.72 लाख रुपये और ऑन रोड प्राइस 8,66,763 रुपये है। आप अगर वेन्यू ई पेट्रोल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,66,763 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 15,917 रुपये मासित किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 1.90 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 8.94 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10,01,793 रुपये है। आप अगर वेन्यू ई पेट्रोल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 9,01,793 रुपये लोन कराना होगा। आप अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के साथ 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 18,720 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 2.22 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Disclaimer-हुंडई वेन्यू के ये दोनों वेरिएंट्स फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी एचएमआईएल डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।
Advertisement