Advertisement

<p style="text-align: justify;"><strong>IBPS Recruitment 2021:</strong> बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने क्लर्क के 7000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. IBPS क्लर्क भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.IBPS द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए देश भर के विभिन्न बैंकों में&nbsp; 7800 से ज्यादा क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार 27 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस नौकरी को पाने के लिए आपको प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पास करके मेरिट लिस्ट में जगह बनानी होगी. भर्ती परीक्षाओं का आयोजन आईबीपीएस करेगा. चलिए क्लर्क भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>IBPS&nbsp;</strong><strong>क्लर्क भर्ती&nbsp;</strong><strong>2021&nbsp;परीक्षा&nbsp;13&nbsp;क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी</strong><br />आईबीपीएस प्रिलिमनरी एग्जाम और मेन एग्जाम के आधार पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए क्लर्कों का चयन करता है. अब तक&nbsp;IBPS&nbsp;ने परीक्षा के विभिन्न चरणों के लिए एक टेंटेटिव शेड्यूल की घोषणा की है.इस साल पहली बार परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के साथ&nbsp;13&nbsp;क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-</strong>&nbsp;किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा-</strong>&nbsp;उम्मीदवारों की आयु&nbsp;28&nbsp;वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.</p>
<div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle" style="text-align: justify;">
<div class="uk-text-center">
<div id="div-gpt-ad-1617272828641-0" class="ad-slot">
<div id="google_ads_iframe_/2599136/InRead_1x1_Mweb_0__container__"><strong>IBPS क्लर्क भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन</strong></div>
</div>
</div>
</div>
<ul style="text-align: justify;">
<li>IBPS की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.</li>
<li>’न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें.</li>
<li>जरूरी डिटेल्स एड करें और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.</li>
<li>फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.</li>
<li>भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिलेक्शन प्रोसेस -</strong>&nbsp;उम्मीदवारों का चयन एक CRP ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा जो दो चरणों में आयोजित की जाएगी यानी फेज 1 – कंप्यूटर आधारित प्रिलिमनरी ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा (100 अंक) और फेज – 2 कंप्यूटर बेस्ड मेन्स परीक्षा (200 अंक). फाइनल सिलेक्शन IBPS क्लर्क मेन्स और आईबीपीएस क्लर्क इंटरव्यू राउंड के आधार पर होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां&nbsp;</strong><br />ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 7 अक्टूबर 2021<br />आवेदन की अंतिम तारीख- 27 अक्टूबर 2021<br />आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 27 अक्टूबर 2021<br />PET ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- नवंबर 2021<br />प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021<br />मेन्स परीक्षा की तारीख- जनवरी/फरवरी 2022</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;ये भी पढ़ें&nbsp;<br /></strong><strong>&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="NCR Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के हजारों पदों पर निकाली भर्तियां, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया" href="https://www.abplive.com/education/jobs/ncr-rrc-prayagraj-various-1664-post-apprentice-recruitment-2021-notification-last-date-check-details-here-ncr-indianrailways-gov-in-1982772" target="">NCR Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के हजारों पदों पर निकाली भर्तियां, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="HSSC SI Answer Key: सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी, 17 अक्टूबर तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/hssc-si-answer-key-sub-inspector-exam-2021-answer-key-released-can-raise-objections-till-october-17-1982702" target="">HSSC SI Answer Key: सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी, 17 अक्टूबर तक उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

Advertisement

Source link

Advertisement

Leave a Reply