IEEMA प्रेजिडेंट रोहित पाठक ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बताया फ्यूचर, ग्रीन एनर्जी पर फोकस बढ़ रहा – indian electrical and electronics manufacturers association ieema president rohit pathak talks about elecrama 2023

0
13
IEEMA प्रेजिडेंट रोहित पाठक ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बताया फ्यूचर, ग्रीन एनर्जी पर फोकस बढ़ रहा – indian electrical and electronics manufacturers association ieema president rohit pathak talks about elecrama 2023
Advertisement

Advertisement
IEEMA President Rohit Pathak On EV: बीते दिनों ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो सेंटर में इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (IEEMA) ने ELECRAMA 2023 का आयोजन किया, जहां देश-दुनिया के प्रमुख इलेक्ट्रोनिक्स और इलेक्ट्रिकल एग्जीबिटर्स ने अपने प्रोडक्ट को शोकेस किए। इसके साथ ही बायर्स और सेलर्स के बीच भी संवाद हुआ और प्रोडक्ट्स की बिक्री की रूपरेखा तय हुई।इलेक्रामा के 15वें एडिशन में रीइमेजिन एनर्जी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर थीम के जरिये ग्रीन एनर्जी, इनोवेशन एंड फ्यूचर टेक्नॉलजी और ऊर्जा संरक्षण समेत कई मुद्दों पर अहम बातचीत हुई। आईमा के प्रेजिडेंट रोहित पाठक ने इस आयोजन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर बेहद जरूरी बातें कहीं, जिसके बारे में जानना लोगों के लिए फायदेमंद होगा।

बीते 18 से 22 फरवरी के दरमियां आयोजित इलेक्रामा 2023 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी चार्जिंग सॉल्यूशन से जुड़ीं कंपनियां अपने प्रोडक्ट शोकेस कर रही हैं। साथ ही ग्रीन एनर्जी और जीरो एमिशन को अचीव करने के लिए जरूरी बातों पर चर्चा करने के साथ ही उन्हें इससे जुड़े समाधान भी दिए।

आईमा के प्रेजिडेंट रोहित पाठक ने कहा कि बैटरी स्टोरेज सिस्टम दो तरह के होते हैं, जिसमें एक तो छोटी बैटरी, यानी फोन या अन्य गैजेट्स चार्ज करने के साधन होते हैं और दूसरी कि बड़ी बैटरी, यानी कारों की बैटरी चार्ज करने के लिए बैटरी स्टोरेज सिस्टम है और इसमें सोलर एनर्जी की भूमिका धीरे-धीरे बढ़ रही है।

इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट रोहित पाठक ने बातचीत के दौरान इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन, पावर स्टोरेज, इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेज, बैटरी और ग्रीन एनर्जी के साथ ही इस इंडस्ट्री से जुड़ी कई अहम बातों पर बात की। उन्होंने कहा कि ईवी के लिए बैटरी के लिए मानक बनाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे अस्तित्व में आने को है और इसमें अभी समय लगेगा। उन्होंने लिथियम आयन बैटरी को लेकर चीन पर निर्भरता के बारे में बातें कीं।

Source link

Advertisement

Leave a Reply