IND vs AUS: अहमदाबाद में चूकेगी नहीं टीम इंडिया, इंदौर से ही शुरू हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया को घेरने की तैयारी

0
79
IND vs AUS: अहमदाबाद में चूकेगी नहीं टीम इंडिया, इंदौर से ही शुरू हो चुकी है ऑस्ट्रेलिया को घेरने की तैयारी
Advertisement

Advertisement
इंदौर: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला गया था जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार मिली थी। इंदौर टेस्ट मैच भी तीन दिन के भीतर समाप्त हो गया। ऐसे में भारतीय टीम के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए अब अहमदाबाद में आखिरी मौका बचा है। इस कारण टीम इंडिया ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी। ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में करारी हार के एक दिन बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में लगभग 90 मिनट तक जमकर अभ्यास किया। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की मौजूदगी में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा तथा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने नेट्स अभ्यास में भाग लिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बेहद टर्निंग विकेट पर खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पहले सत्र में ही यह मैच जीत लिया था। भारत चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी 2-1 से आगे चल रहा है। कुलदीप यादव ने जहां नेट्स पर लंबे समय तक गेंदबाजी की वहीं अन्य चार खिलाड़ियों ने स्थानीय गेंदबाजों और थ्रो डाउन पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

बल्लेबाजों ने किसी तरह का नया शॉट खेलकर कोई प्रयोग नहीं किया बल्कि सामान्य बल्लेबाजी की। यह खिलाड़ी अहमदाबाद में नौ मार्च से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले लय हासिल करना चाहते हैं।

WTC के फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं टीम के लिए अब चुनौती ये है कि चार मैचों की सीरीज में अब आखिरी मुकाबले को उसे हर हाल में जीतना होगा। अगर टेस्ट मैच ड्रॉ भी हो जाता है तो भारतीय टीम के लिए समीकरण खराब हो सकता है।

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में हार के बाद इस दिग्गज ने टीम इंडिया को लगाई फटकार, खिलाड़ियों की खोल दी पोल
PSL: इस पंजाबी एक्ट्रेस का पूरा पाकिस्तान दीवाना, स्टेडियम में Sonam Bajwa का पोस्टर लेकर पहुंचा फैन
IND vs AUS: खत्म नहीं हुई है इंदौर की पिच पर किच-किच, आईसीसी ने लिया कड़ा फैसला, लग सकता है बैन

Source link

Advertisement

Leave a Reply