IND vs AUS: टीम इंडिया ने मैच शुरू होने के साथ ही डाल दिये थे हथियार, जानें क्या रहा दूसरे वनडे का टर्निंग पॉइंट – india vs australia 2nd odi turning point india lost 5 wickets in first powerplay

0
90
IND vs AUS: टीम इंडिया ने मैच शुरू होने के साथ ही डाल दिये थे हथियार, जानें क्या रहा दूसरे वनडे का टर्निंग पॉइंट – india vs australia 2nd odi turning point india lost 5 wickets in first powerplay
Advertisement

Advertisement
विशाखापट्टनम: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 53 रन पर पांच विकेट लेकर भारत को दूसरे वनडे में 26 ओवर में मात्र 117 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने फिर 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 121 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों को इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन ठोके जबकि ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे नाबाद 51 रन बनाये। किसी ने नहीं सोचा था 100 ओवर का यह मैच टी20 से भी कम अवधि (कुल 37 ओवर) में ही समाप्त हो जाएगा।

क्या रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

मैच का टर्निंग पॉइंट भारतीय पारी का पावरप्ले रहा। शुभमन गिल के आउट होने के बाद रोहित और विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा का विकेट गिरते ही टीम की पारी पटरी से उतर गई। पहले 10 ओवर में भारत ने 5 विकेट खो दिये। यहां से टीम उबर ही नहीं पाई। शुभमन गिल के बाद रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या 10वें ओवर तक आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बल्लेबाज दोनों चमके

पहले सभी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने मददगार परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय टीम को एक बेहद ही साधारण स्कोर पर रोका, वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दिखाया कि वह किसी और पिच पर ही खेल रहे हैं। मिचेल स्टार्क के पंजे के कारण भारतीय टीम अपने घरेलू जमीन पर अपने चौथे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई। स्टार्क ने पहले भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोरा और फिर मोहम्मद सिराज के विकेट के साथ पंजा खोला। भारत के लिए सिर्फ विराट कोहली ही 30 के आंकड़े को पार कर पाए। अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला। शॉन एबॉट और नाथन एलिस ने स्टार्क का बखूबी साथ दिया और क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला लिया। स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को शून्य पर आउट करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

IND vs AUS: भारत की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट पहले 234 बॉल पहले हरायाIND vs AUS: विशाखापत्तनम में भारतीय बल्लेबाजों ने दोहराया 2012 वाला शर्मनाक रिकॉर्ड, पाक के सामने 11 साल पहले किया था निराश

Source link

Advertisement

Leave a Reply