IND vs AUS Rohit Sharma said now Team India is use to without Jasprit Bumrah in playing 11 | रोहित शर्मा ने कर दिया साफ, जसप्रीत बुमराह के बिना ही टीम इंडिया बना रही है आगे का प्लान

0
50
IND vs AUS Rohit Sharma said now Team India is use to without Jasprit Bumrah in playing 11 | रोहित शर्मा ने कर दिया साफ, जसप्रीत बुमराह के बिना ही टीम इंडिया बना रही है आगे का प्लान
Advertisement

Advertisement

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्ट्नम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में खराब प्रदर्शन किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास न कर सका। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी प्रदर्शन इस मैच में बेहद खराब रहा।

गेंदबाजों ने भी किया निराश

मैज की दूसरी इनिंग में भारतीय गेंदबाजों ने भी निराश किया। उनके खराब प्रदर्शन के कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में ही इस मैच को खत्म कर दिया। पहले वनडे में भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के उपर कहर बनकर टूटे थे। लेकिन दूसरे वनडे में वह पूरी तरह से फेल रहे। टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच में एक भी विकेट लेने में नाकान रहे। 

इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन देख हर किसी को जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही होगी। आपको बता दे कि एक समय पर भारतीय गेंदबाजी यूनिच पूरी तरह से बुमराह पर निर्भर हुआ करती थी। इंजरी के कारण बुमराह अभी लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट उनके बिना ही आगे के प्लान के बारे में सोच रहे हैं। इसी बीच रोहित शर्मा ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

रोहित ने दूसरे वनडे मुकाबले के बाद कहा कि टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने की आदत हो गई है । उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह पिछले आठ महीने से टीम में नहीं हैं। उनकी कमी तो खल रही है लेकिन अब आदत हो गई है। अब वह उपलब्ध ही नहीं है तो उसके बारे में ही सोचते नहीं रह सकते। मुझे लगता है कि सिराज, शमी, शार्दुल ने अच्छी गेंदबाजी की है। हमारे पास उमरान और उनादकट भी हैं।’’ रोहित के इन बयानों से साफ है कि बुमराह की कमी तो टीम इंडिया को खल रही है, लेकिन वह आगे के प्लान को लेकर भी चल रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Advertisement

Leave a Reply