IND vs AUS Venkatesh Prasad tweet goes viral after former pacer praises KL rahul for match winning knock

0
18
IND vs AUS Venkatesh Prasad tweet goes viral after former pacer praises KL rahul for match winning knock
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में मैच जिताऊ पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पिछले कुछ महीने से खराब फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे केएल राहुल ने पहले वनडे में 75 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ-साथ भारत को सीरीज में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले केएल राहुल की टीम में जगह को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे और इसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी और राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना करते हुए नजर आए थे। हालांकि वनडे सीरीज में राहुल के दमदार प्रदर्शन को देखकर उन्होंने इस बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा भी कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में केएल राहुल को खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे, जिसकी वजह से वह वेंकटेश प्रसाद के साथ-साथ कई दिग्गजों के निशाने पर आ गए थे और टीम मैनेजमेंट पर पक्षपात का भी आरोप लगा दिया था। हालांकि दो टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से केएल राहुल का शेष दो मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। लेकिन उन्होंने वनडे में अपने प्रदर्शन को बरकरार रखा है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके लिखा, ” केएल राहुल द्वारा एक शानदार पारी और दबाव में शानदार संयम। टॉप पारी। रविंद्र जडेजा द्वारा अच्छा सपोर्ट और भारत के लिए एक अच्छी जीत।”

IND vs AUS : 8 महीने बाद वनडे में वापसी पर रविंद्र जडेजा ने दिखाया अपना जलवा, पहले ही मैच में झटक लिया

मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे केएल राहुल ने विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम को संभाला और अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। राहुल जब बल्लेबाज के लिए उतरे तो भारत ने 39 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पवेलियन लौट गए थे। अच्छी शुरुआत करने के बाद राहुल ने हार्दिक के साथ मिलकर 44 रनों की साझेदारी की। पांड्या 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर मैच जिताऊ शतकीय साझेदारी की। 

 

Source link

Advertisement

Leave a Reply