India vs Australia playing XI IND vs AUS 1st ODI Probable Playing eleven Hardik pandya Wankhede Stadium Mumbai

0
42
India vs Australia playing XI IND vs AUS 1st ODI Probable Playing eleven Hardik pandya Wankhede Stadium Mumbai
Advertisement

Advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानि 17 मार्च शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते हिस्सा नहीं ले रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह हरफनमौला हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा के अलावा टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पांड्या किस प्लेइंग इलेवन के साथ पहले वनडे में उतरेंगे यह देखना दिलचस्प होगा। आइए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं-

बाबर आजम ने T20 क्रिकेट में क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहस, पाकिस्तान सुपर लीग में किया ये कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक यह तो साफ कर चुके हैं कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज शुभमन गिल के साथ ईशान किशन ही करेंगे। ईशान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए भी चुना गया था, मगर इन चारों मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में आज वह खेलेंगे तो निश्चित रूप से विकेट कीपिंग भी करेंगे। ईशान के विकेट कीपिंग करने की वजह से केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरना होगा।

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा दावा- मैदान पर नहीं बल्कि जिम में चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ी, हर कोई विराट कोहली नहीं है

ओपनिंग के बाद नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह कन्फर्म है, वहीं नंबर चार पर श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव रिप्लेस करेंगे। सूर्या टी20 क्रिकेट में इसी पोजिशन पर खेलते हैं, मगर वनडे क्रिकेट में वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में उनके पर परफॉर्म करने का यह शानदार मौका है। इसके अलावा नंबर 5 पर हमें केएल राहुल खेलते हुए दिखाई देंगे।

ऑलराउंडर के रूप में इस सीरीज में भारत के पास काफी विकल्प है, मगर पहले मुकाबले में हार्दिक के साथ हमें रविंद्र जडेजा दिखाई दे सकते हैं। हार्दिक नंबर 6 पर तो जडेजा 7 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। 

बात गेंदबाजों की करें तो वानखेड़े में भारत दो स्पिनर और 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। स्पिनरर्स में रविंद्र जडेजा का जोड़ीदार कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल हो सकते हैं, वहीं तेज गेंदबाजी विकल्प में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक को जगह मिल सकती है।

IND vs AUS : मिशेल मार्श ने भी माना- भारत को उसकी सरजमीं पर हराना मुश्किल, डेविड वॉर्नर का खेलना तय नहीं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI- शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक

Source link

Advertisement

Leave a Reply