Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: इंडियन नैवी ने अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। अग्निवीर भर्ती में आवेदन क लिए योग्य अभ्यर्थी अग्निवीर की ऑफिशियल वेबसाइट agniveernavy.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन नैवी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 मई से शुरू होंगे और 15 जून 2023 तक चलेंगे।
नौसेना के इस भर्ती अभियान में अग्निवीर के कुल 1638 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि इस भर्ती में आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आगे योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य संक्षिप्त डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
आवेदन योग्यता :
इंडियन नैवी अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 10+2 परीक्षा मैथ्स और फिजिक्स के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से पास होना जरूरी है। इसके साथ ही 12वीं परीक्षा में केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी या कम्प्यूटर साइंस में कोई एक विषय होना जरूरी है।
आयु सीमा – अभ्यर्थियों का जन्म 1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच जन्म होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया :
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में अभ्यर्थियों की छंटनी ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा के जरिए होगा। इसके बाद दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल टेस्ट होगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
आवेदन शुल्क :
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपए जमा कराने होंगे। साथ 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा। जीएसटी सभी प्रकार के भुगतान जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट्स या डेबिट/एटीएम कार्ड्स पर लगेगा।
ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए इश्यू किए जाएंगे जो सफलता पूर्वक आवेदन शुल्क जमा करा देंगे।