मैक्सवेल का विकेट मेडन ओवर
मैक्सवेल ने अपने दूसरे ओवर में बिना कोई रन दिए एक बड़ा विकेट हासिल किया। इसके साथ ही पहला पावरप्ले बैंगलोर के नाम रहा। शुरू के छह ओवर के खेल में आरसीबी को दो विकेट मिले जबकि गुजरात ने इस दौरान 38 रन बनाए। छह ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 38/1, ऋद्धिमान साहा (21*), हार्दिक पांड्या (0*)
मैक्सवेल ने किया वेड का शिकार
ग्लेन मैक्सवेल ने पहले ओवर में महज दो रन देने के बाद दूसरे ओवर में पहली सफलता हासिल की। मैक्सवेल ने ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वेड ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया लेकिन वह भी काम नहीं आया। वेड 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।
हेजलवुड का महंगा ओवर
हेजलवुड के लिए दूसरा ओवर बेहद महंगा साबित हुआ। पहले ओवर में महज एक रन देने वाले हेजलवुड के दूसरे ओवर में मैथ्यू वेड ने दो चौके और एक छक्का लगाया। पांचवें ओवर में गुजरात को 15 रन का फायदा हुआ। पांच ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 38/1, ऋद्धिमान साहा (21*), मैथ्यू वेड (16*)
मैक्सवेल का बेहतरीन कैच, गिल सस्ते में आउट
गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया है। जोस हेजलवुड ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच कराया। मैक्सवेल ने पहले स्लिप में अपने दाईं तरफ डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा। गिल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। हेजलवुड ने इस ओवर में महज एक रन दिए। तीन ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 21/1, ऋद्धिमान साहा (20*), मैथ्यू वेड (0*)
साहा की जोरदार शुरुआत
ऋद्धिमान साहा ने जोरदार शुरुआत करते हुए चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला। उन्होंने पहले ओवर में कुल दो चौके और एक छक्का लगाया। सिद्धार्थ कौल के ओवर से बैंगलोर को 14 रन मिले। एक ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 14/0, ऋद्धिमान साहा (14*), शुभमन गिल (0*)
मैच शुरू
गुजरात की तरफ से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। जबकि बैंगलोर ने सिद्धार्थ कौल को नई गेंद थमाई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस :
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल, लॉकी फर्ग्युसन, साई किशोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, जॉश हेजलवुड
A look at the Playing XI for #RCBvGT
Live – https://t.co/TzcNzbrVwI #RCBvGT #TATAIPL https://t.co/ZVP5yZHYtE pic.twitter.com/gLYRVolo18
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2022
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
गुजरात की टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है और अल्जारी जोसेफ को बाहर किया गया है। वहीं बैंगलोर ने मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है।
टॉस रिपोर्ट
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
पिच रिपोर्ट
ग्रीम स्मिथ ने पिच का मुआयना करने के बाद बताया कि पिच पर घास है और यह हार्ड भी है। 10 ओवर तक बल्लेबाज पिच पर समय बिता सकते हैं और डेथ ओवरों में जाकर बड़े स्कोर बना सकते हैं।
कोहली से ‘विराट’ पारी की उम्मीद
बैंगलोर की टीम के लिए अभी तक का सफर मिलाजुला रहा है। लेकिन उसके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय विराट कोहली की खराब फॉर्म है। पूर्व कप्तान ने पिछले मैच में सिर्फ 20 रन बनाए। वह अब तक 13 मैचों में महज 19.67 की औसत और 113.46 की स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक समेत 236 रन निकले हैं। ऐसे में टीम को आज के इस अहम मुकाबले में कोहली से एक विराट पारी और मजबूत शुरुआत की उम्मीद रहेगी।
आमने-सामने का रिकॉर्ड
बैंगलोर और लीग की नई टीम गुजरात के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले वाले मुकाबले में गुजरात ने उसे छह विकेट से हराया था।
बैंगलोर के लिए अहम मुकाबला
बैंगलोर की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे अभी भी खुले हैं। हालांकि उसके लिए उसे गुजरात के खिलाफ आज का मैच ना सिर्फ जीतना होगा बल्कि बड़े अंतर से अपने नाम करना होगा। बैंगलोर की टीम 13 मैच में सात जीत और 14 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। हालांकि उसका नेट रन रेट (-0.323) बहुत खराब है।
RCB vs GT Live: गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 के पार, दो खिलाड़ी आउट, हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर
Hello and welcome to Match 67 of #TATAIPL#RCB will take on #GujaratTitans at the Wankhede Stadium.#RCBvGT pic.twitter.com/rUGBzkPPjB
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2022