Advertisement

Advertisement
आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम चरणों में है। सीजन-16 के दो मुकाबले क्वालीफायर-2 और फाइनल बाकी है और चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस अभी भी खिताब की रेस में है। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन की तो हर किसी ने बात की, मगर आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका प्रदर्शन इस साल बेहद खटिया रहा। आज यहां सिर्फ हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिनका आईपीएल 2023 में सबसे बेकार औसत रहा। इस सूची के टॉप-5 खिलाड़ियों में चार भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। वहीं दो खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी तीन खिलाड़ियों की टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है।

3 टीमें और 2 मैच करेंगे IPL 2023 विनर का फैसला, मगर नहीं मिलेगा नया विजेता

आईपीएल 2023 में सबसे घटिया बैटिंग औसत की इस सूची में उन खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिन्होंने कम से कम इस सीजन 10 पारियां खेली हो। इस सूची के टॉप पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के दीपक हुड्डा हैं। पिछले साल आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से कहर मचाने वाले हुड्डा का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। सीजन-16 में खेली 12 पारियों में उनके बल्ले से 93.33 के स्ट्राइक रेट और 7.63 की औसत के साथ मात्र 84 ही रन निकले हैं।

MI vs LSG 2023: जैसी करनी वैसी भरनी… गौतम गंभीर का उतरा चेहरा देख फैन्स हुए खुश

वहीं आईपीएल के इतिहास में 10 के कम का औसत और 100 से कम के स्ट्राइक रेट से एक सीजन में बल्लेबाजी करने वाले हुड्डा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में अन्य दो खिलाड़ी गेंदबाज हैं। जी हां, पीयूष चावला 2009 में 6.20 की औसत और 86.11 स्ट्राइक रेट के साथ खेले थे, वहीं सुनील नरेन ने 2023 में 3 की औसत और 84.00 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

नवीन उल हक ने ‘कोहली-कोहली’ के नारों पर तोड़ी चुप्पी, गौतम गंभीर को बताया लीजेंड

वहीं बात अन्य खिलाड़ियों की करें जिनका बैटिंग औसत 2023 में सबसे कम रहा है, उनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर व चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाति रायुडू और मोइन अली शामिल हैं।

IPL में 10 विकेट चटकाना चाहते हैं आकाश मधवाल? सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन वायरल

आईपीएल 2023 में सबसे कम औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज (कम से कम 10 पारियां)

7.63 – दीपक हुड्डा (SR 93.33), 12 पारी

11.66 – दिनेश कार्तिक (SR 134.61), 13 पारी

15.44 – अंबाति रायुडू (SR 15.44), 11 पारी

16.87 – महिपाल लोमरोर (SR 139.17), 10 पारी

17.71 – मोईन अली (SR 136.26), 10 पारी

Source link

Advertisement