गुजरात की पारी के 7वें ओवर में जडेजा ने दो रन आउट मिस किए और इससे पहले दीपक चाहर ने गिल का एक आसान सा कैच छोड़ा था, जिससे चेन्नई के ऊपर दबाव बन चुका था। हालांकि कप्तान एमएस धोनी ने शुभमन गिल को स्टंपिंग कर चलता किया, जिससे गुजरात की टीम पर दबाव में पहुंच गई।
आईपीएल 2023 में तीन शतक लगा चुके शुभमन गिल ने फाइनल में भी अच्छी शुरुआत की और 20 गेंद में 39 रन बनाने में कामयाब हो गए थे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। गिल इस बार पारी की शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। 67 के स्कोर पर गुजरात का पहला विकेट गिरा।