आईपीएल 2025: धोनी की कप्तानी में CSK का सबसे कम स्कोर, KKR के खिलाफ 103 रन पर सिमटी टीमआईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत हुई। इस मैच में एमएस धोनी की कप्तानी में उतरी CSK की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना सकी। यह स्कोर इस सीजन में CSK का सबसे कम स्कोर बन गया, जिसके साथ ही टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 31 रन बनाए, जिन्होंने 29 गेंदों का सामना किया। हालांकि, बाकी बल्लेबाज KKR की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। धोनी, जो इस सीजन में चोटिल कप्तान रुतुराज गाय
- Advertisment -