iQoo Z7 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें 360 Hz का टच सैंपलिंग रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 5G SoC दिया गया है। यह Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड Funtouch OS पर चलेगा। इसकी डुअल कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ है। iQoo Z7 5G के कैमरा सिस्टम के 30 फ्रेम्स प्रति सेकेंड (fps) पर 4K क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड करने का दावा किया गया है। इसमें सुपर नाइट मोड भी है। यह स्मार्टफोन 44 W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि यह 25 मिनट में लगभग 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। iQoo के भारत में CEO Nipun Marya ने हाल ही में Gadgets 360 को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि Z सीरीज के पिछले स्मार्टफोन iQoo Z6 Lite को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह लॉन्च के एक दिन में ही एमेजॉन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन बन गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।