JAC 12th Arts Commerce Results 2022: झारखंड बोर्ड जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। परिणाम जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jacresult.com व jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकेंगे। उम्मीद की जा रही है नतीजे जून माह के अंतिम दिनों में जारी किए जा सकते हैं। मूल्यांकन कार्य को पूरा कर लिया गया है। रिजल्ट, मेरिट लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। जैक बोर्ड 10वीं 12वीं में कुल 6,80,446 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें करीब दो लाख छात्रों ने जैक आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी।
इससे पहले झारखंड बोर्ड 21 जून को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी कर चुका है। जैक मैट्रिक में 92.19 फीसदी और इंटर साइंस में 92.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
पिछले वर्ष कोरोना के चलते जैक बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं। कक्षा 12वीं की मूल्यांकन नीति में 11वीं कक्षा के अंकों को आधार बनाया गया था। 11वीं परीक्षा में मिले अंक से 80 प्रतिशत दिये गये जबकि 20 अंक इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए थे। पिछले वर्ष जैक 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक ही दिन जारी कर दिया गया था। कॉमर्स में 90.33 फीसदी स्टूडेंट्स और आर्ट्स में 90.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।