JAC 12th Result 2023: जैक झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर रहा है। 12वीं आर्ट्स में कशिश परवीन ने टॉप किया है। इसके साथ ही टॉप-10 में 22 छात्रों ने जगह बनाई है। इंटर आर्ट्स परीक्षा 2023 के लिए 2307880 छात्रों ने फॉर्म भरा था और इसमें 225946 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुल 216851 छात्र यानी 95.97% पास फीसदी छात्र आर्ट्स में पास हुए हैं। 44.75 फीसदी छात्र फर्स्ट डिविजन पास हुए और 52.12 फीसदी छात्र सेकंड डिविजन व 3.13 फीसदी छात्र थर्ड डिविजन पास हुए। इसी के साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं आर्ट्स और 12वीं कॉमर्स परीक्षा में भाग लेने वाले करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया। झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का ऐलान काउंसिल कार्यालय, द्वितीय तल के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जा रहा है। झारखंड बोर्ड (JAC) 12वीं आर्ट्स और 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइटों jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in के अलावा यहां लाइव हिन्दुस्तान पर छात्र सीधे अपने रोल नंबर से ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
मोबाइल पर ऐसे चेक कर सकेंगे जैक झारखंड 12वीं के नतीजे:
1- ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक 12th Arts Result 2023 या 12th Commerce Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ की सूचना भरकर सब्मिट करें।
4- अब रिजलट आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा, जिसे सेव कर भविष्य के लिए रख सकते हैं।