Advertisement

Advertisement
दुनिया भर में लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सोमवार को हुए फाइनल के दौरान इस टूर्नामेंट के स्ट्रीमिंग पार्टनर JioCinema ने व्युअर्स की संख्या का रिकॉर्ड बनाया है। बारिश के कारण रुकावट से इस मैच में ओवर्स की संख्या घटाई गई थी। IPL का फाइनल अहमदाबाद में लगभग 1,30,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले को जीतकर महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने पांचवीं बार इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बनने की उपलब्धि हासिल की। JioCinema का मालिकाना हक एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी और Paramount Global की ज्वाइंट वेंचर वाली फर्म Viacom18 के पास है। Bloomberg  ने Viacom18 के प्रवक्ता के हवाले  से बताया कि JioCinema के जरिए लगभग 3.2 करोड़ व्युअर्स ने IPL का फाइनल मैच देखा है। इस मैच में दर्शकों की बड़ी संख्या का एक कारण धोनी का यह अंतिम प्रोफेशनल मैच होने की अटकल भी थी। हालांकि, धोनी ने अगले वर्ष इस टूर्नामेंट में वापसी का संकेत दिया है। JioCinema ने इस टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग को व्युअर्स के लिए मुफ्त रखा था। इसका पेड सब्सक्रिप्शन शुरू किया जा रहा है और यह देखना होगा इसके बाद JioCinema का प्रदर्शन कैसा रहता है। 

JioCinema पर एडवर्टाइजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इससे पिछले वर्ष की तुलना में डिजिटल पर रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने IPL के TV और डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स विभिन्न कंपनियों को दिए हैं। इस टूर्नामेंट के मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग का भी JioCinema को फायदा मिला है। IPL को अल्ट्रा HD रिजॉल्यूशन में स्ट्रीम किया गया था। इसके अलावा यूजर्स की ओर से चुने जा सकने वाले कैमरा एंगल भी उपलब्ध थे। JioCinema ने फिल्मों और वेब सीरीज के बड़े कंटेंट की भी घोषणा की है। पिछले वर्ष FIFA वर्ल्ड कप की भी इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की गई थी। 

स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइसेज जैसे कई प्लेटफॉर्म्स पर JioCinema उपलब्ध है। इसे कम प्राइस वाले जियो फीचर फोन पर भी देखा जा सकता है। जियोसिनेमा के ऐप पर स्टैटिस्टिक्स और वर्चुअल रिएलिटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पिछले कुछ वर्षों में IPL की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा विदेश में भी बड़ी संख्या में दर्शकों की दिलचस्पी होती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Advertisement