Join Indian Army Agniveer Bharti: अग्निवीर सहित सेना के अन्य पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 मार्च निर्धारित है। इस बार भर्ती नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं। मुख्य बदलाव के तहत अब पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का ही फिजिकल टेस्ट होगा। कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि पहले फिजिकल टेस्ट लिया जाता था, फिर लिखित परीक्षा और मेडिकल होता था। इस बार पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय में शनिवार को भर्ती निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। इसमें से 250 रुपये अभ्यर्थियों को देना होगा और 250 रुपये सेना वहन करेगी। अग्निवीर योजना के तहत जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोरकीपर, टेक्निकल, ट्रेड्समैन और महिला सेना पुलिस की भर्ती होगी। वहीं सेना भर्ती के तहत सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (वीईटी) श्रेणी के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। एक अक्तूबर 2023 को जिनकी आयु 17 वर्ष 6 माह से लेकर 21 वर्ष तक होगी वे आवेदन के लिए पात्र होंगे।
झारखंड में चार जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी
कर्नल राकेश ने बताया कि लिखित परीक्षा संभवत 17 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए रांची, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में केंद्र बनाए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी अंतिम स्वीकृति नहीं हुई है। उन्होंने अभ्यर्थियों से सावधानीपूर्वक रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी जो ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करते समय देंगे, उसी पर एडमिट कार्ड और परीक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि नंबर या ई-मेल आईडी अभ्यर्थी बदलते हैं तो बाद में उन्हें काफी परेशानी हो सकती है।
सिलेबस और पैटर्न में बदलाव नहीं
कर्नल राकेश ने बताया कि सिलेबस और पैटर्न में कोई बदलाव नहीं है। अभ्यर्थियों को सिलेबस से संबंधित जानकारी के लिए आर्मी की वेबसाइट पर लिंक दिया गया है, जिसमें वह जानकारी ले सकते हैं। भर्ती से संबंधित जानकारी www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। इसी नाम से यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें जानकारी दी गई है। उन्होंने अभ्यर्थियों को दलालों से भी सावधान रहने के लिए कहा है।
हेल्प डेस्क से दी जाएगी अभ्यर्थियों को जानकारी
ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन के लिए सेना भर्ती कार्यालय रांची में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसमें उम्मीदवारों को आवेदन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। अभ्यर्थी हर कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम दो बजे तक जानकारी ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को डिजिलॉकर से लिंक करना होगा। उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड और एक ई-मेल आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन करने वाले आईटीआई योग्य अभ्यर्थियों और एनसीसी कैडेट को 50 अंक तक बोनस भी मिलेगा।
नियम बदले :
– रजिस्ट्रेशन शुल्क 500, इनमें 250 रुपये सेना वहन करेगी
– 17 से 30 अप्रैल तक लिखित परीक्षा लिए जाने की तैयारी
– परीक्षा के 10-15 दिन बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा
– पहले फिजिकल टेस्ट फिर लिखित परीक्षा का था प्रावधान
– अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की चेतावनी भी जारी