यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक ऋषि दुबे ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि एनसीसी में सी सर्टिफिकेट और रिपब्लिक-डे के परेड में शामिल हुए अभ्यर्थियों को 25 अंक, एनसीसी में केवल सी सर्टिफिकेट पर 20 अंक, बी सर्टिफिकेट पर 15 और ए सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को 10 अंकों का बोनस मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में मेडलिस्ट को 25 अंक, नेशनल पदक जीतने वालों को 20, राज्यस्तरीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 15 अंकों का बोनस मिलेगा। जबकि आईटीआई किये अभ्यर्थियों को 50 अंकों की छूट मिलेगी।
अपने डीजी लॉकर से प्रमाणपत्रों को दर्शाएं
निदेशक ने बताया कि इस बार पारदर्शिता के लिए सेना की वेबसाइट को डीजी लॉकर से लिंक किया गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें कि अपना डीजी लॉकर क्रिएट कर उसमें प्रमाणपत्र सुरक्षित रखकर उसका इस्तेमाल करें।
वाराणसी में 10 सेंटर होंगे
अग्निवीर भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 17 अप्रैल है। हालांकि इसकी अधिकृत जानकारी सेना की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा के लिए वाराणसी में 10 सेंटर होंगे, जबकि गोरखपुर में नौ सेंटर होंगे। परीक्षाएं 15 दिन तक रोज तीन शिफ्ट में होंगी।
लिखित परीक्षा कहीं भी देंगे, रैली सिर्फ वाराणसी में ही
निदेशक ने बताया कि पूरे देश में 176 सेंटरों पर लिखत परीक्षाएं होंगी। अभ्यर्थी सुविधानुसार सेंटर डाल सकता है। पांच विकल्प देने होंगे। इनमें से कोई सेंटर आवंटित किया जा सकेगा। हालांकि वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर के अभ्यर्थियों की रैली रणबांकुरे मैदान में ही होगी।
अबकी 17 साल छह माह से 21 साल के बीच के ही आवेदक
इस बार आवेदन की उम्र 17 साल छह माह से 21 साल के बीच ही है। पिछली बार दो साल की छूट मिली थी। इस बार यह छूट नहीं दी जा रही है।
अब तक 15 हजार आवेदन, 15 मार्च तक मौका
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े जिलों से अब तक 15 हजार आवेदन आए हैं। 15 मार्च की रात 12 बजे तक आवेदन का मौका है। joinindianarmy.nic.in पर आवेदन करेंगे।
आधा शुल्क सेना देगी
आवेदन का शुल्क 500 रुपये है। हालांकि अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपये देने होंगे। बाकी 250 रुपये सेना वहन करेगी। आवेदन के लिए आधार और 10वीं का सर्टिफिकेट चाहिए। अभ्यर्थियों के पास ई-मेल से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए।
किसी तरह की गड़बड़ी का अंदेशा नहीं
निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। जो एजेंसी नीट और जेईई की कॉमन प्रवेश परीक्षा कराती है, वही यह परीक्षा भी कराएगी। बताया कि लिखित परीक्षा के बाद एक सीट के सापेक्ष 15 अभ्यर्थियों का चयन आगे की प्रक्रिया के लिए होगा।
इन पदों के लिए आवेदन
जनरल ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, महिला सेना पुलिस।
किसी भी संशय की स्थिति में मदद लें –
हेल्पलाइन नंबर- 7996157222
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर – 05422506655, 7518900198