Advertisement

Advertisement

कन्नौज सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कन्नौज जिले के तिर्वा में भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे परिवार की कार एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दंपती समेत चार की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ।

औरैया जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव निवासी कृष्ण मुरारी (58) अपने परिवार के साथ रविवार को लखनऊ में हुई एक शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार को वह कार से पूरे परिवार के साथ घर आ रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी आशा देवी (52), बेटा राहुल (32), उसकी पत्नी लक्ष्मी (30), राहुल का आठ वर्षीय बेटा अयांश के अलावा दूसरा बेटा रामजीवन (25) और बेटी सोनम (15) भी सवार थी। कार राहुल चला रहा था। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्ठा के पास 195 किलोमीटर पर पहुंची, तभी राहुल को झपकी आ गई।

Source link

Advertisement