Advertisement

Advertisement

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

Kanpur Crime : कानपुर में बर्रा थाना क्षेत्र के विश्वबैंक निवासी परिजनों ने बताया कि 21 वर्षीय बेटी का इस साल आईआईटी रुड़की में चयन हो गया है। परिजनों ने बताया कि बेटी शुक्रवार शाम कोचिंग गई थी। देर शाम तक नहीं लौटी, तो कॉल करने पर मोबाइल नहीं उठा।

कुछ देर बाद ही बेटी के मोबाइल से पिता के मोबाइल पर एक वीडियो आया। इसमें उसके मुंह पर रुमाल बंधा था और युवती ने पिता से खुद को बचाने की गुहार लगाई। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उसे छुड़ाने के लिए दस लाख की फिरौती मांगी।

इस पर घबराए परिजनों ने बर्रा पुलिस को सूचना दी तो सनसनी फैल गई। डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार, एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा, एसीपी गोविंद नगर अभिषेक पांडेय सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने परिजनों से मामले की जानकारी ली।

Source link

Advertisement