Kanpur : सांड़ ने बाइक सवार देवर-भाभी को पटका, इलाज के दौरान युवक की मौत

Kanpur: Bull hits brother-in-law and sister-in-law riding a bike, young man dies

सचेंडी क्षेत्र में भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होकर भाभी को बाइक से लेकर घर लौट रहे देवर को सांड़ ने टक्कर मार दी। जमीन पर गिरे युवक को सांड़ ने उठाकर पटक दिया। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक ने शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सचेंडी के भीमसेन गढ़ी निवासी दुर्गेश पांडेय (27) मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी तनु, बेटा कृष्णा और काव्या है। दुर्गेश के बड़े भाई रवि पांडेय ने बताया कि सचेंडी के रातेपुर में भांजे नैतिक की बीमारी से मौत हो गई थी। इस पर दुर्गेश भाभी सुधा को लेकर बाइक से पांच नवंबर को उसके अंतिम संस्कार में गया था।

रात में लौटते समय रातेपुर और फत्तेपुर गांव के बीच बाइक में सांड़ ने टक्कर मार दी थी। दोनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। सुधा ने बताया कि सांड़ ने देवर को उठाकर पटक दिया। इससे दुर्गेश के सिर चोट आई और उसका कंधा टूट गया। राहगीरों ने उनके फोन से परिजनों को सूचना दी और कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दुर्गेश की शुक्रवार देर रात मौत हो गई।