12:56 PM – Karnataka KSEEB SSLC result: स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । इस नंबर पर कॉल कर स्टूडेंट्स अपनी तनाव व टेंशन से जुड़ी समस्याएं हल करवा सकेंगे। पेरेंट्स भी यहां कॉल कर अपने बच्चों की समस्याओं का हल पा सकते हैं। 080 46110007 हेल्पलाइन नंबर है।
12:45 PM – Karresults.nic.in: इस वेबसाइट्स से देखा जा सकेगा KSEEB SSLC result
– karresults.nic.in
– sslc.karnataka.gov.in
– manabadi.co.in
– kseeb.kar.nic.in
12:15 PM – जानें पिछले सात सालों का रिजल्ट
2021 : 99.99 फीसदी
2020 : 71.8 फीसदी
2019– 73.7 फीसदी
2018 –71.93 फीसदी
2017— 73.2 फीसदी
2016– 79.16 फीसदी
2015– 81.8 फीसदी
11:55 AM – पिछले साल, COVID-19 की दूसरी लहर के बीच, कर्नाटक सरकार ने PU II परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था। हालांकि इसने कहा था कि एसएसएलसी परीक्षा आयोजित की जाएगी क्योंकि छात्रों के लिए उच्च कक्षाओं में स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य, आदि) चुनना महत्वपूर्ण है।
संबंधित खबरें
11:25 AM – पिछले साल क्या हुआ था
पिछले साल कर्नाटक बोर्ड में करीब 8.48 लाख छात्र 10वीं की परीक्षाओं में भाग लिया था। SSLC परीक्षा मल्टीपल च्वॉइस फॉर्मेट में हुई थी। करीब 99.99 फीसदी स्टूडेंट्स इसमें पास घोषित किए गए थे।
10:55 AM – पिछले सालों का रिजल्ट
2021 : 99.99 फीसदी
2019– 73.7%
2018 –71.93%.
2017— 73.26%
2016– 79.16%
2015– 81.82%
10:15 AM – Karnataka SSLC Result 2022 : यूं कर सकेंगे चेक
– karresults.nic.in पर जाएं.
– SSLC Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रोल नंबर समेत मांगी गई तमाम डिटेल्स डालें। एंटर करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
09:00 AM – कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) हर वर्ष एसएसएलसी (10वीं) और डिपार्टमेंट ऑफ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन, कर्नाटक हर वर्ष सेकेंड पीयूसी (केएसईईबी 12वीं परीक्षा) का आयोजन करती है।