केदारनाथ में उड़ान भरता हेलीकॉप्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग के लिए आज आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलेगा। दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। जिससे 28 मई से 15 जून तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।
Hemkund Sahib Yatra: तीर्थयात्रियों को राहत…जल्द शुरू होगी हेमकुंड के लिए हेली सेवा, नहीं बढ़ेगा किराया
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ एवं अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया कि हेली टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने भी अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है। इस बार बुकिंग स्लॉट को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि हेली टिकटों की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण होना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के टिकटों की बुकिंग नहीं हो पाएगी।