केदारनाथ जाने के रास्ते पर जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केदारनाथ यात्रा में घंटों जाम लग रहा है। इससे निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने शासन को ऋषिकेश से सीमित संख्या में ही बदरी-केदार के लिए यात्री भेजने की बात कही है। गौरीकुंड राजमार्ग पर गुप्तकाशी से सोनप्रयाग तक महज 35 किमी की दूरी तय करने में यात्रियों को चार से पांच घंटे लग रहे हैं।
बदरी-केदार यात्रा में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन यात्रियों की संख्या के साथ ही वाहनों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। स्थिति यह है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के बीच आए दिन कई जगहों पर 15 से 20 मिनट का जाम लग रहा है।
Chardham Yatra: केदारनाथ में बढ़ रही तीर्थयात्रियों की भीड़, यात्रा के लिए तीन जून तक पंजीकरण पर रोक
वहीं, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में मुख्य बाजार से लेकर जवाड़ी बाईपास, केदारनाथ तिराहा तक वाहनों का जमावड़ा लग रहा है लेकिन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गुप्तकाशी से सोनप्रयाग तक जाम से यात्री परेशान हैं। यहां दिनभर में कम से कम छह से आठ घंटे जाम की स्थिति बनी है।