केदरानाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केदारनाथ यात्रा पर आए चार युवक रामबाड़ा से लिनचोली में मंदाकिनी नदी के किनारे फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल निकाला। यात्री केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। तभी नदी किनारे फंस गए।
सेक्टर मजिस्ट्रेट, लिनचोली द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि केदारनाथ दर्शन के बाद लौटते समय चार युवक लिनचोली व रामबाड़ा में नदी किनारे फंस गए है जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट लिनचोली से मुख्य आरक्षी प्रविंद्र धस्माना के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में उक्त युवक तक पहुंचकर नदी किनारे से सभी को एक-एक कर सुरक्षित निकाला, जिसके उपरांत उन्हें लिंचोली पहुंचाया गया। युवकों ने बताया कि केदारनाथ दर्शन के उपरांत लौटते समय उन्होंने शॉर्टकट के लिए नदी किनारे का रास्ता पकड़ लिया। काफी देर नदी किनारे चलते रहने के बाद आगे चलकर रास्ता खत्म हो गया और अंधेरा भी हो गया जिसके चलते वे लोग वहां फंस गए।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand: हरिद्वार में 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत दो की मौत, ऋषिकेश के पास भी हादसा
यात्री
1. आकाश (22 वर्ष) निवासी- निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।
2. अमित कुमार साहू (24 वर्ष) दिल्ली।
3. धनराज सिंह (25 वर्ष) साहनी मोहल्ला, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।
4. इरफान पुत्र श्री नसरूदीन (22 वर्ष) निहाल विहार, नांगलोई वेस्ट दिल्ली।