kia cars price hike, जेब पर पड़ेगी मार! किआ ने सेल्टॉस, सॉनेट और कारेन्स के दाम बढ़ाए, देखें नई कीमतें – kia seltos sonet and carens price hiked in india, see kia suvs new price list

0
13
kia cars price hike, जेब पर पड़ेगी मार! किआ ने सेल्टॉस, सॉनेट और कारेन्स के दाम बढ़ाए, देखें नई कीमतें – kia seltos sonet and carens price hiked in india, see kia suvs new price list
Advertisement

Advertisement
Kia Cars Price Hiked In India: किआ मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपने नए ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। किआ इंडिया ने अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी सेल्टॉस के साथ ही सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट और 7 सीटर एमपीवी कारेन्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। दरअसल, आगामी एक अप्रैल से BS6 फेज 2 नॉर्म्स पर अमल होने हैं और ऐसे में किआ मोटर्स की कारें महंगी कर दी गई हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी कारों के डीजल मैनुअल वेरिएंट्स डिसकंटीन्यू कर दिए हैं और इन्हें iMT ट्रांसमिशन से रिप्लेस किया जाएगा। चलिए, आपको बताते हैं कि किआ सेल्टॉस और कारेन्स की सॉनेट की नई कीमतें कितने से शुरू होती हैं?किआ सेल्टॉस की शुरुआती कीमत अब 10.89 लाख रुपये
किआ मोटर्स की इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। किआ सेल्टॉस की एक्स शोरूम कीमत अब 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.65 लाख रुपये है। किआ कारेन्स को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

किआ कारेन्स की कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी
किआ इंडिया ने अपनी 6/7 सीटर एमपीवी कारेन्स की कीमत में 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का इजाफा किया है। किआ कारेन्स की अब शुरुआती कीमत 10.25 लाख रुपये से बढ़कर 10.45 लाख रुपये हो गई है। कारेन्स के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत अब 18.95 लाख रुपये हो गई है। किआ कारेन्स को प्रीमियम, प्रेस्टिज और लग्जरी जैसे 3 ट्रिम के काफी सारे वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

किआ सॉनेट के दाम में 10 हजार से 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी
किआ सॉनेट एसयूवी के दाम में कंपनी ने 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है और अब इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 14.89 लाख रुपये तक जाती है। किआ सॉनेट को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply