किआ मोटर्स की इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। किआ सेल्टॉस की एक्स शोरूम कीमत अब 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.65 लाख रुपये है। किआ कारेन्स को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।
किआ कारेन्स की कीमत में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी
किआ इंडिया ने अपनी 6/7 सीटर एमपीवी कारेन्स की कीमत में 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का इजाफा किया है। किआ कारेन्स की अब शुरुआती कीमत 10.25 लाख रुपये से बढ़कर 10.45 लाख रुपये हो गई है। कारेन्स के टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत अब 18.95 लाख रुपये हो गई है। किआ कारेन्स को प्रीमियम, प्रेस्टिज और लग्जरी जैसे 3 ट्रिम के काफी सारे वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
किआ सॉनेट के दाम में 10 हजार से 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी
किआ सॉनेट एसयूवी के दाम में कंपनी ने 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है और अब इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 14.89 लाख रुपये तक जाती है। किआ सॉनेट को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।