Published: Mar 06, 2023 07:29:05 pm
Kia India
Kia Dealership Sold Old Seltos: कार डीलर अक्सर ग्राहकों को चूना लगाते हैं! अब इस तरह की खबरें अक्सर सुनने और देखने को मिलती रहती हैं। हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है। Kia डीलरशिप द्वारा ग्राहक को पुराने मॉडल की सेल्टोस बेचने का मामला देखने को मिला है। जिसमें उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम ने डीलरशिप पर जुर्माना लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहक ने कहा कि नागाशांति केआईए (हुबली, कर्नाटक) डीलर ने उन्हें सेल्टोस एसयूबी का पुराना मॉडल डिलीवर किया था। जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम ने आरोपों को सही पाया और सेल्टोस के मालिक के पक्ष में आदेश पारित किया गया है। आपको बता दें कि 28 मई, 2020 को नागराज पाटिल (ग्राहक) ने Kia सेल्टोस एचटीके+जी स्मार्टस्ट्रीम 1.5 लीटर पेट्रोल फेसलिफ्ट+ मफलर बंपर मॉडल को बुक किया था और बाद में इसकी डिलीवरी 02 जुलाई, 2020 को हुई थी।