किआ इंडिया (Kia India) भारतीय बाजार में तेजी से ग्रोथ कर रही है। उसने देश के SUV सेगमेंट में अपने जड़ें मजबूत कर ली हैं। ऐसे में अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज देने के लिए उसने एक ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम माय किआ ऐप (My Kia App) है। इस ऐप में ग्राहकों को गाड़ी से जुड़ी लगभग सभी सर्विसेज मिल जाएंगी। कंपनी ने अपने डिजीटल ओमनी चैनल आफ्टरसेल्स पहल ओनरशिप प्रोग्राम्स ऑनलाइन सेल्स (OPOS) के लॉन्च की घोषणा की है। कंपपनी के इस ओनरशिप प्रोग्राम्स से ग्राहकों को क्या फायदा मिलेगा, चलिए जानते हैं।
इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को उनके माय किआ ऐप से अलग-अलग सर्विस/ऑनरशिप ऑफर/प्रोग्राम, जैसे एक्सटेंडेड वारंटी, माई कन्वीनियंस, एक्सेसरीज और भी बहुत कुछ खरीदने की अनुमति देकर अत्यधिक ट्रांसपैरेंसी और फ्लेक्सिबिलिटी की पेशकश करना है। इसके अलावा, इस प्रोग्राम के जरिए किआ यूजर्स रियल टाइम में अपनी गाड़ी से जुड़े सेवाओं की निगरानी और लाभ उठा सकते हैं।
इस लग्जरी कार पर मिल रहा ₹30 हजार का ऑफर; ये टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, हुंडई वेन्यू से बहुत सस्ती
माय किआ प्लेटफॉर्म मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। ऐप का उपयोग करके, ग्राहक टेस्ट ड्राइव के लिए रिक्वेस्ट, बोली प्राप्त कर सकते हैं, डिजी-कनेक्ट के माध्यम से वीडियो परामर्श और किआ की गाड़ियां बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, कई अन्य महत्वपूर्ण विशेषताएं ऐप पर उपलब्ध हैं, जिसमें किआ न्यूज, सर्विस अपॉइंटमेंट, नोटिफिकेशन, डिजी वॉलेट और माई कार डैशबोर्ड, आदि शामिल हैं।
अंदर से इतनी खूबसूरत हो गई ये कार, इंटीरियर देखकर आप ‘हिप्नोटाइज’ हो जाएंगे; फोटो संभलकर देखना!
किआ इंडिया ने कुछ सालों पहले ही इंडियन मार्केट में कदम रखा था, जहां कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लॉन्च की है। किआ की सेल्टोस और सॉनेट ब्रांड के सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक हैं। इन एसयूवी गाड़ियों को कोरियन लुक और किफायती कीमत के चलते काफी पसंद किया जाता है।