कीपिंग अप विद द कार्दाशियंस (Keeping Up with the Kardashians) टीवी सीरीज के जरिये लोगों के दिलों पर राज कर रही किम कार्दाशियां की गैराज में मौजूद सबसे महंगी कारों में मर्सिडीज एसएलआर मैक्लॉरेन (Mercedes SLR McLaren) भी है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये से ज्यादा है। किम के पास रोल्स रॉयस घोस्ट (Rolls Royce Ghost) भी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अमेरिकी सिलेब्रिटी किम की कैडिलेक एस्केलेड (Cadillac Escalade) एसयूवी की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है।
किम कार्दाशियां के पास काफी सारी मर्सिडीज कारें
किम कार्दाशियां को मर्सिडीज-बेंज कंपनी की कारें काफी पसंद हैं। किम की गैराज में मौजूद मर्सिडीज कारों में मर्सिडीज मायबैक एस580 (Mercedes-Maybach S580) की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, मर्सिडीज मायबैक जीएलएस600 (Mercedes-Maybach GLS600) की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मर्सिडीज मायबैक वी क्लास (Mercedes-Maybach V-Class) की करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है। किम के पास मर्सिडीज जी-वैगन 4×4 स्क्वॉयर्ड (Mercedes G-Wagon 4×4 Squared) भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
किम की लैम्बोर्गिनी कारें
किम कार्दाशियां के पास लैम्बोर्गिनी ऊरस मेंसरी (Lamborghini Urus Mansory) लग्जरी कार भी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, लैम्बोर्गिनी हुराकन (Lamborghini Huracan) की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। किम की गैराज में लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (Range Rover Autobiography) एसयूवी भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।