अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं आम तौर पर किसी बात पर प्रतिक्रिया देने की जगह पर चुप रहना पसंद करती हूं लेकिन कभी कभी अपने आप के लिए भी खड़ा होना बहुत जरूरी हो जाता है।’
अथिया आगे लिखती हैं कि, ‘मैं, राहुल और मेरे दोस्त एक आम सी जगह पर गए थे जैसे कि बाकी सभी लोग जाते हैं। ऐसे कुछ भी कहीं से लेकर बातें बनाना बंद करिए। कुछ भी ऐसे कहने और लिखने से से पहले अपने फैक्ट को अच्छे से चेक जरूर कर लीजिए।’WTC फाइनल में भी नहीं खेलेंगे राहुल
बता दें कि केएल राहुल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। वह भारतीय टीम के सदस्य थे। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है। राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान थे। उन्हें 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने फिर टीम की कमान संभाली थी।