Advertisement

Advertisement
इलेक्ट्रिक वीकल का मार्केट रफ्तार पकड़ रहा है। सबसे ज्‍यादा खरीदे जा रहे हैं इलेक्ट्रिक स्‍कूटर। इस सेगमेंट में स्‍टार्टअप्‍स भी जोर लगा रहे हैं। कई ऐसे ब्रैंड अपने प्रोडक्‍ट्स ला रहे हैं, जिनके नाम भी पहले सुने नहीं गए, हालांकि अपनी खूबियों, परफॉर्मेंस और प्राइस से कई स्‍कूटर लोगों को पसंद आ रहे हैं। इलेक्ट्रिक वीकल मेकर कोमाकी (Komaki) की कोशिश भी लोगों को आकर्षक और फीचर पैक्‍ड वीकल देने की है। उसने अपने TN 95 (टीएन 95 ) ई-स्‍कूटर के अपडेटेड वर्जन पेश किए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं। कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक स्‍कूटर मॉडलों को पेश किया है। ‘टीएन 95′ का पहला वर्जन 150 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करता है। इसकी एक्‍स शो-रूम कीमत 1,31,035 रुपये से शुरू होती है। टीएन 95 को 180 किलोमीटर रेंज में भी लिया जा सकता है, जिसके एक्‍स शो-रूम प्राइस 1,39,871 रुपये हैं।  

‘टीएन 95′ में एक TFT स्‍क्रीन भी लगाई गई है। इससे गाड़ी चलाते समय ऑन-बोर्ड नेविगेशन, वायरलैस कंट्रोल, गाड़ी चलाते समय कॉलिंग फैसिलिटी और साउंड सिस्‍टम कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। यह 2023 मॉडल है, जो डुअल एलईडी हैडलैंप्‍स के साथ आता है। 

‘टीएन 95′ में इको, स्पोर्ट्स और टर्बो नाम से 3 राइडिंग मोड दिए गए हैं। डुअल डिस्‍क ब्रे‍क सिस्‍टम का इसमें इस्‍तेमाल हुआ है। यह 85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से दौड़ सकता है और मेटल ग्रे व चेरी रेड कलर ऑप्‍शंस में आता है। कोमाकी का दावा है कि उसके ई-स्‍कूटर में लगी बैटरी आग नहीं पकड़ती। 4 से 5 घंटों में चार्ज हो जाती है। बैटरी को ऐप पर मॉनिटर किया जा सकता है। स्‍कूटरों की बुकिंग शुरू हो गई है। महज 799 रुपये देकर स्‍कूटर को बुक कराया जा सकता है। कोमाकी ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि उसकी एक हजार से ज्‍यादा डीलरशिप और सर्विस पाटर्नर हैं। कंपनी ने 10 से 15 दिनों में डिलिवरी की बात कही है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Advertisement