Advertisement

Advertisement

कोटद्वार में बाघ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के बाघ प्रभावित गांव मेलधार के डुंगरियाल तोक में अमृत सरोवर निर्माण स्थल में बाघ धमक गया। इस दौरान निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बाघ को भगाने के लिए पत्थर फेंके, लेकिन वह झाड़ियों में ही दुबका रहा। ग्राम प्रधान की ओर से इसकी सूचना वन कर्मियों को दे दी गई है।

रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेलधार के प्रधान खुशेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों मेलधार गांव के डुंगरियाल तोक में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार दोपहर 2:30 बजे के करीब बाघ निर्माण स्थल में पहुंच गया।

Uttarakhand: शिकारियों के फंदे में फंसी बाघिन के मामले में होगी उच्च स्तरीय जांच, मामले की रिपोर्ट तलब

Source link

Advertisement