Lahore Qalandars win psl 2023 beat Multan Sultans prize money difference between ipl and psl। IPL से बहुत पीछे PSL, दोनों की नहीं हो सकती कभी तुलना; प्राइज मनी में है जमीन-आसमान का अंतर

0
20
Lahore Qalandars win psl 2023 beat Multan Sultans prize money difference between ipl and psl। IPL से बहुत पीछे PSL, दोनों की नहीं हो सकती कभी तुलना; प्राइज मनी में है जमीन-आसमान का अंतर
Advertisement

Advertisement

Image Source : TWITTER
IPL and PSL

Pakistan Super League: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है। इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग की हमेशा से ही तुलना होती आई है। क्रिकेट के क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के कट्टर प्रतिद्वंद्वी होने के कारण अक्सर दोनों देशों के टी20 लीगों के बीच तुलना की जाती है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई। वहीं, पीएसएल की शुरुआत साल 2016 में हुई है। आइए जानते हैं, खिताब जीतने पर IPL और  PSL में क्या पाइज मनी मिलती है? 

प्राइज मनी में है बड़ा अंतर 

आईपीएल 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने जीता था। तब उन्हें 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली थी। वहीं, रनर-अप रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे।  वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीतने वाली लाहौर कलंदर्स की टीम को सिर्फ 3.4 करोड़ रुपये ही मिले हैं और रनर-अप रहने वाली मुल्तान सुल्तांस को 1.5 करोड़ रुपये मिले हैं। आईपीएल और पीएसएल की प्राइज मनी में जमीन आसमान का अंतर है। आईपीएल में 10 टीमें भाग लेती हैं। वहीं, पीएसएल में 6 टीमें भाग लेती हैं। 

लाहौर ने जीता खिताब 

PSL 2023 का खिताब शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स ने जीता लिया। फाइनल में लाहौर ने मुल्तान सुल्तांस को 1 रन से पटखनी दी। लाहौर कलंदर्स का पाकिस्तान सुपर लीग में ये लगातार दूसरा खिताब है। फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए, जिसके जवाब में मुल्तास सुल्तांस की टीम सिर्फ 199 रन ही बना पाई। लाहौर के लिए कप्तान शाहीन ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने 15 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 5 लंबे छक्के शामिल थे। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 विकेट झटके। 

आखिरी ओवर में ऐसा था रोमांच 

मुल्तान सुल्तांस की टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 13 रनों की जरूरत थी और खुशदिल शाह बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, लाहौर के लिए गेंदबाजी की कमान जमान खान ने संभाली। खुशदिल ने पांचवी गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर भी मुल्तान को चार रनों की जरूरत थी, लेकिन वह सिर्फ दो रन ही बना पाए और रन आउट हो गए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

Advertisement

Leave a Reply