– फोटो : social media
विस्तार
राजस्व विभाग में लेखपाल के 12,696 पद खाली हैं। वहीं, विभाग ने सभी जिलों से वर्ष 2022-23 में खाली हुए लेखपालों के पदों का ब्योरा मांगा है।
प्रदेश में राजस्व लेखपाल के कुल 32 हजार पद सृजित हैं। इनमें से 8,085 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा करा ली है। परिणाम जारी होने का इंतजार है।
ये भी पढ़ें – राम मंदिर: निर्माण की प्रगति देखकर निहाल हुए संत-धर्माचार्य, बोले- 500 साल के संघर्ष के बाद आया है दिव्य अवसर
ये भी पढ़ें – शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने पर फैसला जल्द, 13 मार्च को होगा फैसला
इसके अलावा 12,696 पद भी खाली हैं। राजस्व परिषद के अधिकारी ने बताया कि 8,085 लेखपालों की भर्ती का परिणाम जारी होने के बाद आयोग को नया अधियाचन को भेजा जाएगा।
पद खाली होने से नहीं हो पाता तबादला
राजस्व विभाग में एक लेखपाल को लेखपाल क्षेत्र में लगातार तीन वर्ष और तहसील क्षेत्र में दस वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर उनका तबादला करने का नियम है। मगर बड़ी संख्या में लेखपालों के पद खाली होने के बावजूद उनका निर्धारित अवधि के बाद भी तबादला नहीं हो पाता है। एक-एक तहसीलदार के पास दो से तीन लेखपाल क्षेत्र का कार्यभार है।