Mahakumbh : वीवीआईपी सिक्योरिटी के लिए खरीदे जाएंगे ड्रोन सहित सर्विलांस उपकरण, गृह विभाग ने दी अनुमति

Security equipments will be purchased for Mahakumbh.

Mahakumbh : प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ में वीवीआईपी सुरक्षा के लिए तीन ड्रोन सहित तमाम सर्विलांस उपकरण खरीदे जाएंगे। गृह विभाग ने शुक्रवार को महाकुंभ के लिए तीन ड्रोन, 50 बॉडीवार्न कैमरा, 34 डैशकैम और 4 नाइट विजन खरीदने की अनुमति प्रदान कर दी।

इसके लिए 1.02 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन उपकरणों को राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य महानुभावों की सुरक्षा के कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा।