Maharashtra government will give Rs 6000 annually to farmers cabinet approves the scheme | Farmers Benefits: सरकार का ऐलान, किसानों को सालाना मिलेंगे इतने रुपये, योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी
Farmers: सरकार की ओर से किसानों के लिए कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. किसानों के फायदों के लिए सरकार की ओर से कई प्रोत्साहन भी दिए जाते हैं ताकी किसानों का हित हो सके. वहीं अब सरकार की ओर से किसानों के लिए अहम ऐलान किया गया है. यह ऐलान महाराष्ट्र सरकार की ओर से किया गया है. इससे करोड़ों किसानों को फायदा मिलने वाला है. साथ ही किसानों को इससे आर्थिक लाभ होने वाला है.
महाराष्ट्र सरकार
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार प्रदेश के एक करोड़ से अधिक किसानों को सालाना रुपये देगी. इस ऐलान से राज्य के करोड़ों किसानों के बीच खुशी की लहर है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने एक नई वित्तीय योजना की घोषणा की गई है. इसके तहत ‘नमो शेतकरी महासम्मान योजना’ को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई. किसानों को मिलेगी राशि महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा कि यह राशि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले 6,000 रुपये के अतिरिक्त होगी. इसका मतलब है कि किसान पीएम सम्मान निधि का फायदा भी ले पाएंगे और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही आर्थिक सहायता की राशि का भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
Advertisement
किसानों को फायदा वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस योजना से राज्य के एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा. फडणवीस राज्य के वित्त मंत्री भी हैं. उन्होंने मार्च में विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा की थी. अब आने वाले वक्त में महाराष्ट्र के किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलने लगेगा.