Advertisement

Advertisement
Mahindra Thar 5 Door Launch Date: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 5 डोर थार की टेस्टिंग शुरू कर दी है और संभावना है कि अगस्त में इसे लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, थार की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जा रही मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वेरिएंट को इंडियन मार्केट में अगले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। अब महिंद्रा जिम्नी 5 डोर को मिलने वाले रिस्पॉन्स पर नजरें टिकाए हुए है और इसे देखते हुए वह अपनी धांसू ऑफ-रोड एसयूवी थार बेहतर स्पेस के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स में पेश करेगी। फिलहाल, इंडियन मार्केट में 3 दरवाजों वाली थार बिकती है और इसमें स्पेस को लेकर लोगों को काफी शिकायतें रहती हैं।स्पेस और फीचर्स में होगी धांसू
महिंद्रा पिछले काफी समय सेथार 5 डोर की टेस्टिंग कर रही है। चूंकि यह 5 डोर ऑप्शन में आएगी, ऐसे में इसकी सीटिंग कैपासिटी और केबिन स्पेस के साथ ही व्लीहबेस में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो थार 5 डोर में अपडेटेड इंटीरियर और बेहतर डैशबोर्ड के साथ ही ज्यादा चौड़ी टायर, बेहतर सस्पेंशन, वायरेलस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाली 9 इंच की स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, मल्टीपल एयरबैग्स अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) में काफी सारे बेहतर सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Mahindra Thar RWD Review: किफायती 4×2 थार क्या हर कोई बनाना चाहेगा अपनी कार?

इंजन और ड्राइव ऑप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर में 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन के साथ ही एक नया इंजन ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशम ऑप्शन में आ रही 5 डोर थार को 4X4 और 4X2 ड्राइवट्रेन ऑप्शन में रखा जा सकता है। खबर तो यह भी आ रही है कि 5 दरवाजों वाली थार में 5 या 6 सीट ऑप्शन मिल सकते हैं। हालांकि, आने वाले समय में इस बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है, जब महिंद्रा आधिकरिक रूप से 5 डोर थार लॉन्च का ऐलान करेगी। फिलहाल लोगों को मारुति सुजुकी जिम्नी प्राइस अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार है।

Source link

Advertisement