Advertisement

Advertisement

जिला अस्पताल में भर्ती घायल रवि और ध्रूराम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महोबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा कबरई के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रही बरातियों से भरी पिकअप व डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार दूल्हे के दादा की मौत हो गई जबकि नौ बराती घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश के जनपद टीकमगढ़ के चंदेरा निवासी बृजेश की शादी जनपद बांदा के पवई गांव में तय हुई थी। शुक्रवार की रात चार पहिया वाहनों से दूल्हा और बराती पवई गांव जा रहे थे। हाईवे पर टाटा मोटर्स कबरई के पास पीछे जा रही बरातियों से भरी पिकअप की डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप सवार बरातियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला।

 

Source link

Advertisement