1 अप्रैल, 2023 से न्यू RED नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। ये देश में इंजन से जुड़े पहले से चल रहे BS6 का फेज 2 होगा। माना जा रहा है कि कंपनियां अपने इंजन में नया अपडेट नहीं देगी। जिसके चलते इन मॉडल को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसमें एक नाम मारुति ऑल्टो 800 का भी शामिल है। हालांकि, मारुति की तरफ से अभी इसे लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। कंपनी ऑल्टो K10 को अपडेट इंजन के साथ जारी रखेगी। वैसे, देश के बाहर सुजुकी की ऑल्टो बेहद शानदार मॉडल के साथ आती है। जब कंपनी ने न्यू ऑल्टो K10 को लॉन्च किया था, तब माना जा रहा था कि इसका डिजाइन ऑल्टो लैपिन LC के जैसा होगा। अब यदि ऑल्टो 800 बंद होती है तब क्या कंपनी इसे नए सिरे से ऑल्टो लेपिन LC की तरह लॉन्च कर सकती है। बता दें कि जापान में सुजुकी ऑल्टो लेपिन LC की कीमत 14 लाख येन (करीब 8 लाख रुपए) तय की गई है।
सुजुकी ऑल्टो लेपिन LC का एक्सटीरियर
ऑल्टो 800 की तुलना में इसमें एकदम न्यू ग्रिल मिलती है। फ्रंट में बड़ी LED लाइट मिलेंगी, जो ज्यादा रोशनी करेंगी। सामने से ये किसी इमोजी के फेस के जैसी नजर आती है। बैक साइड की बात की जाए तो फ्रंट LED लाइट के जैसे डिजाइन वाली लाइट पीछे लगाई गई हैं। पीछे की तरफ LC की बैजिंग भी दिखाई दे रही है, जिसके आसपास पंख नजर आ रहे हैं। इसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं होगी। देखने में ये किसी मिनी SUV के जैसी नजर आती है।
1.82 लाख में घर ले आएं मारुति ब्रेजा CNG, इतने लोन की होगी जरूरत; समझें वैरिएंट वाइज EMI का गणित
सुजुकी ऑल्टो लेपिन LC का इंटीरियर
ऑल्टो की तुलना में ये ज्यादा स्पेसियस नजर आ रही है। इसमें चेक डिजाइन वाले सीट कवर मिलेंगे। जो लेदर के साथ डुअल टोन फिनिशिंग में आएंगे। हालांकि, बैक सीट पर आपको कप होल्डर का ऑप्शन नहीं मिलेगी। बैक सीट को दो बराबर हिस्से में बांटा गया है। इनमें हेडरेस्ट भी मिलेगा। फ्रंट सीट भी ज्यादा बड़ी और हेडरेस्ट के साथ आएंगी। इसमें वैगनआर और एस-प्रेसो की हल्की झलक दिखती है। इसके डैशबोर्ड में कप होल्डर और पैपर नैपकिन बॉक्स भी मिलता है।
सुजुकी ऑल्टो लेपिन LC के फीचर्स
इसके डैशबोर्ड को दो हिस्सों में तैयार किया गया है। डैशबोर्ड का पहला हिस्सा एकदम क्लीन है। वहीं, डैशबोर्ड के नीचे की तरफ जो हिस्सा तैयार किया गया है उसमें हेडअप डिस्प्ले, AC विंग्स फिक्स किए गए हैं। इसके ठीक नीचे कई अलग-अलग फंक्शन स्विच दिए हैं। गियर लीवर भी इसमें सामने की तरफ फिक्स किया गया है। इसमें छोटे-छोटे सामान को रखने के लिए कई बॉक्स दिख रहे हैं। इसके आर्मरेस्ट में बॉक्स मिलेगा। जापान में इस कार को 660cc 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया गया है।