मारुति कारों पर इस महीने 10 महीने तक की वेटिंग चल रही है। वहीं, कुछ मॉडल की डिलीवरी एक महीने में भी मिल रही है। सबसे लंबी वेटिंग जिन मॉडल पर है उनमें मारुति ब्रेजा, टूर एम और अर्टिगा शामिल हैं। ऐसे में आप मारुति की कोई कार बुक करने जा रहे हैं तब उसके वेटिंग पीरियड के बारे में पता होना चाहिए। ये इसलिए जरूरी है ताकी कार की डिलीवरी का इंतजार लंबा नहीं लगे। ऐसे में हम आपको यहां मारुति की सभी छोटी-बड़ी कारों की वेटिंग पीरियड के बारे में बता रहे हैं।
मारुति के जिन मॉडल पर 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है उसमें सेलेरियो, एस-प्रेसो, टूर H3, ऑल्टो K10, स्विफ्ट और डिजायर शामिल हैं। सेलेरियो पर सबसे कम 1 महीने की वेटिंग है। यानी ये कार आप बुक करते हैं तब महीनेभर में ही डिलीवरी मिल जाएगी। इसी तरह, एस-प्रेसो, टूर H3, ऑल्टो K10 और स्विफ्ट पर 2 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। डिजायर पर 3 महीने की वेटिंग चल रही है। हालांकि, ये वेटिंग सभी कारों के पेट्रोल, CNG के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर अलग-अलग है।
अब बात करें मारुति के इन मॉडल की जिन पर 3 महीने से ऊपर की वेटिंग चल रही है, तो उसमें वैगनआर से लेकर ईको, अर्टिगा और ब्रेजा शामिल हैं। वैगनआर पर 4 महीने की वेटिंग है। वहीं, टूर S पर 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। वहीं, ईको एम्बुलेंस और अर्टिगा पर 8-8 महीने की वेटिंग है। टूर M पर 9 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। वहीं, ब्रेजा पर सबसे ज्यादा 10 महीने का वेटिंग पीरियड है। ये वेटिंग सभी कारों के पेट्रोल, CNG के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर अलग-अलग है।