maruti brezza cng booking opens, मारुति ब्रेजा सीएनजी की बुकिंग शुरू, बेहतर माइलेज वाली इस एसयूवी की इतनी हो सकती है कीमत – maruti suzuki brezza cng booking starts in india, see launch date mileage and expected price details

0
20
maruti brezza cng booking opens, मारुति ब्रेजा सीएनजी की बुकिंग शुरू, बेहतर माइलेज वाली इस एसयूवी की इतनी हो सकती है कीमत – maruti suzuki brezza cng booking starts in india, see launch date mileage and expected price details
Advertisement

Advertisement
Maruti Brezza CNG Booking Starts In India: मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की इंडियन मार्केट में लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू हुई है। जी हां, बीते जनवरी में ऑटो एक्सपो में ब्रेजा सीएनजी को अनवील किया गया था और अब इसकी लॉन्च से पहले ही बुकिंग शुरू हो गई है। ब्रेजा सीएनजी की कीमत का अगले महीने खुलासा हो सकता है। फिलहाल जो अच्छी जानकारी आ रही है, वो ये है कि मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी को सभी ट्रिम लेवल के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। आप भी अगर ब्रेजा से सीएनजी वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके पास इसे बुक कराने का मौका है।सीएनजी एसयूवी की अच्छी डिमांड
भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की बिक्री के बीच अब कार कंपनियां अपनी एसयूवी को भी सीएनजी अवतार में पेश करने की तैयारी में है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी का मुकाबला भी अपकमिंग टाटा नेक्सॉन सीएनजी, किआ सॉनेट सीएनजी और हुंडई वेन्यू सीएनजी से होगी।

मारुति ब्रेजा सीएनजी के इंजन, पावर और माइलेज
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट देखने को मिलेगा, जो कि 88 hp की पावर और 121.5 Nm पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। Maruti Brezza CNG की माइलेज 26.32km/kg तक की होगी, जो कि सेगमेंट बेस्ट है।

ब्रेजा सीएनजी में क्या-क्या खूबियां होंगी?
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में इसके पेट्रोल मॉडल की तरह ही काफी सारी खूबियां दिखेंगी। ब्रेजा सीएनजी में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ARKAMYS प्रीमियम साउंड, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ओटीए अपडेट्स, क्रूज कंट्रोल, टाइप ए और सी यूएसपी चार्जर, सुजुकी कनेक्ट और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कितनी कीमत हो सकती है ब्रेजा सीएनजी की?
मारुत सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही इसकी कीमत की सटीक जानकारी मिल पाएगी। आपको बता दें कि ब्रेजा सीएनजी को मैट ब्लू जैसे नए कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जो कि देखने में बेहद जबरदस्त है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply