मारुति ब्रेजा एलएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की कीमत- 9.14 लाख रुपये
मारुति ब्रेजा वीएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की कीमत- 10.49 लाख रुपये
मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई एस-सीएनजी वेरिएंट की कीमत- 11.89 लाख रुपये
मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई एस-सीएनजी डुअल टोन वेरिएंट की कीमत- 12.05 लाख रुपये
ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।
कितनी पावरफुल है ब्रेजा सीएनजी?
मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी में K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही S-CNG टेक्नॉलजी लगी है, जो कि 87.8 PS तक की मैक्सिमम पावर और 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg की है। ब्रेजा सीएनजी लुक और फीचर्स के मामले में भी काफी शानदार है। मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू होगी।