Advertisement

Advertisement
मारुति अपनी दो सबसे पॉपुलर और इन दिनों जबरदस्त बिकने वाली SUV ब्रेजा और ग्रैंड विटारा का CNG लॉन्च कर चुकी है। पिछले महीने ब्रेजा अपने सेगमेंट में नंबर-1 रही। उसने टाटा की नेक्सन को पीछे छोड़ा। वहीं, ग्रैंड विटारा अपने सेगमेंट में नंबर-2 पर रही। उसने किआ सेल्टोस को पीछे छोड़ा। हालांकि, हुंडई क्रेटा से पीछे रही। ऐसे में आप इन दोनों SUV में किसी एक का CNG मॉडल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब कौन सा आपके लिए बेहतर रहेगा। साथ ही, इन दोनों के माइलेज और कीमत में कितना अंतर है, हम आपको यहां बताते हैं।

इन दोनों SUV के CNG मॉडल के इंजन और माइलेज की बात करें तो मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर इंजन दिया है, जो CNG मोड पर 88PS का पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड MT ट्रांसमिशन दिया है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसका माइलेज 25.51 km/kg है। अब बात करें, ग्रैंड विटारा की तो इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया है, जो CNG मोड पर 87.83PS का पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड MT ट्रांसमिशन दिया है। वहीं, कंपनी के दावे के मुताबिक इसका माइलेज 26.6 km/kg है।

मारुति ब्रेजा और मारुति ग्रैंड विटारा के CNG मॉडल की कीमतों में बहुत बड़ा अंतर है। मारुति ब्रेजा को 4 CNG वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसके LXi CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपए, VXi CNG वैरिएंट की कीमत 10.50 लाख रुपए, ZXi CNG वैरिएंट की कीमत 11.90 लाख रुपए और ZXi CNG DT वैरिएंट की कीमत 12.06 लाख रुपए है। वहीं, मारुति ग्रैंड विटारा को सिर्फ दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके डेल्टा CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपए और जेटा CNG की कीमत 14.84 लाख रुपए है।

सस्ती कार बेचने वाली कंपनी 1 अप्रैल से सभी मॉडल को कर रही महंगा, 31 मार्च तक पुरानी कीमत का फायदा

ग्रैंड विटारा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

न्यू विटारा में हाइब्रिड इंजन, EV और ड्राइव मोड, टायर प्रेशर फीचर, पैनारोमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

जिस कार की भारतीयों ने सेल्स बंद कराई, वो देश के बाहर बनी नंबर-1; बलेनो, सोनेट, क्रेटा रह गईं पीछे

ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सराउंड सेंस के साथ ARKAMYS प्रीमियम साउंड सिस्टम, OTA अपडेट, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंस, TFT कलर डिस्प्ले के साथ MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। रियर पर टाइप A और C USB चार्जिंग, क्रूजा कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और साइड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

Source link

Advertisement

Leave a Reply