maruti cars february 2023 sale, मारुति कारों की बिक्री बढ़ी, फरवरी में 147467 लोगों ने खरीदी MSIL की सस्ती-महंगी कारें – maruti suzuki india limited sold 147467 cars in february 2023 with mom and yoy growth, alto baleno swift wagonr sale

0
65
maruti cars february 2023 sale, मारुति कारों की बिक्री बढ़ी, फरवरी में 147467 लोगों ने खरीदी MSIL की सस्ती-महंगी कारें – maruti suzuki india limited sold 147467 cars in february 2023 with mom and yoy growth, alto baleno swift wagonr sale
Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने फरवरी 2023 कार सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इंडो-जापानी कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,47,467 कारें बेची हैं, जो कि 0.08 पर्सेंट की मंथली और 10.09 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ है। जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने 1,47,348 कारें बेची थीं, वहीं फरवरी 2022 में कंपनी ने 1,33,948 कारें बेची हैं। मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट में हैचबैक सेगमेंट में ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सिलेरियो, इग्निस, वैगनआर और स्विफ्ट के साथ ही सेडान सेगमेंट में डिजायर, टूर एस और सिआज जैसी कारें बेचती हैं। वहीं, एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 के साथ ही एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा जैसी कारें बेचती हैं।

मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में पिछले महीने एक लाख से ज्यादा कारें बेचीं

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2023 में मिनी सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो की कुल 21,875 यूनिट बेचीं। वहीं, बलेनो, सिलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की कुल 79,898 यूनिट बेची हैं। मिडसाइज सेडान मारुति सिआज की पिछले महीने महज 792 यूनिट बिकी।

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कितने यूटिलिटी वीइकल्स बेचे

मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कितने यूटिलिटी वीइकल्स बेचे

मारुति सुजुकी फरवरी 2023 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा की कुल 33,550 यूनिट बिकी। मारुति सुजुकी ईको की बीते फरवरी में कुल 11,352 यूनिट बिकी है। लाइट कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में सुपर कैरी की कुल 3356 यूनिट बिकी है। इस तरह मारुति सुजुकी ने पैसेंजर वीइकल और लाइट कॉमर्शियल वीइकल की पिछले महीने कुल 150823 यूनिट बेची है।

मारुति एक्सपोर्ट की कितनी कारें एक्सपोर्ट की गईं?

मारुति एक्सपोर्ट की कितनी कारें एक्सपोर्ट की गईं?

मारुति सुजुकी ने बीते फरवरी में कुल 17207 कारें विदेशों में भेजीं। वहीं, कुल 4291 यूनिट OEM को दिए गए। आपको बता दें कि भारत में इस साल मारुति सुजुकी कंपनी की कारों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply