Published: May 22, 2023 11:26:46 am
Jimny Official ARAI Mileage: जिमनी को अव तक 30 हजार से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है, और इसकी ऑफिसियल ARAI माइलेज का खुलासा हो गया है।
Maruti Jimny Official ARAI Mileage: मारुति सुजुकी अपनी नई Jimny के लॉन्च की पूरी तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और आप 25,000 देकर आप इसे बुक कर सकते हैं। अब तक Jimny को 30 हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है। Jimny को अगले महीने (June 2023) में लॉन्च किये जाने की पूरी संभावना है। यह महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा को कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि जो तस्वीरें Jimny की देखी हैं उनके हिसाब से तो यह बहुत अच्छी नज़र नहीं आ रही है,जबकि थार का काफी दमदार और रफ एंड टफ नज़र आती है। रशलेन की रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Jimny की ऑफिसियल ARAI माइलेज का खुलासा हो गया है।